RCB VS SRH prediction : हैदराबाद को हरा प्लेऑफ का रास्ता आसान करना चाहेगी आरसीबी

RCB VS SRH prediction : आईपीएल सीजन 2023 मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास एक आसान सा मौका है कि वो सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर प्लेऑफ की अपनी दावेदारी को जिन्दा रखे। सनराइजर्स हैदराबाद को हराने की बात इस लिए कहा जा रहा है क्योकि इस सीजन टीम का प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा है और दिल्ली के बाद दूसरी टीम है जो प्लेऑफ के रेस से बाहर हो चुकी है। 

तो ये आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण के साथ-साथ शानदार मौका है। लेकिन हैदराबाद की टीम उलटफेर करने में माहिर है तो इसे आसानी में लेना घातक साबित हो सकता है। और इस लिए भी आरसीबी को अच्छा खेलना होगा क्योकि ये मैच उसी के होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय  स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।

RCB VS SRH prediction : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी अच्छी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने अंतिम मैच में राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम को 112 रनों से पटखनी दे दिया था। लेकिन इस टीम में सबसे ख़राब जो बात है वो ये कि अगर ओपनर्स चल गए तो सब चल जाते है लेकिन अगर किसी दिन ओपनर्स नहीं चलते तो टीम ताश के पत्तो की तरह बिखर जाती है। 

टीम के कप्तान हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं तो वही उनका साथ बखूबी विराट कोहली निभा रहे हैं। गेंदबाजी में सिराज ने अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए आरसीबी के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।

RCB VS SRH prediction : आरसीबी के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

विराट कोहली

235

7062

फाफ डु प्लेसिस

128

4034

ग्लेन मैक्सवेल

122

2703

RCB VS SRH prediction : आरसीबी के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

मोहम्मद सिराज

77

75

हर्षल पटेल

89

109

वेन पार्नेल

31

35

RCB VS SRH prediction : आखरी के बचे मैच जीत कर टूर्नामेंट ख़त्म करना चाहेगी हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद के पास ना पाने को कुछ है और नाही कुछ खोने को लेकिन अगर वो बाकी के अपने दोनों मैच हार जाते हैं तो हो सकता है कि टीम टूर्नामेंट का अंत पॉइंट्स टेबल पे आखरी स्थान पर करें। लेकिन अब देखना ये होगा कि कैसे वो आरसीबी के खिलाफ खेलते हैं। 
ये मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा। इस साल का अंतिम मैच होगा जब हैदराबाद अपने घरेलू मैदान पे उतरेगी। तो वो अपने दर्शको को जीत का तौफा जरुर देना चाहेंगे। तो आइए हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज पर नजर घुमाते हैं।
RCB VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन बल्लेबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

रन

मयंक अग्रवाल

122

2514

राहुल त्रिपाठी

88

2056

 

हेनरिक क्लासेन

17

392

RCB VS SRH prediction : हैदराबाद के इन तीन गेंदबाजों पर रहेगी नजर

खिलाड़ी

आईपीएल मैच

विकेट

भुवनेश्वर कुमार

158

168

टी नटराजन

46

47

उमरान मलिक

24

29

बात अगर पिछले रिकॉर्ड की किया जाए तो दोनों के बीच में कुल 22 मुकाबले हुए हैं जिसमे हैदराबाद ने 12 मैच जीते हैं तो वही आरसीबी को 9 मैच में जीत मिली है। तो कहीं ना कहीं आंकड़ों को हिसाब से हैदराबाद आगे है। अगर आपको आईपीएल 2023 की और भी जानकारी चाहिए तो आपको Yolo247 पे बने रहना होगा। क्योकि हम यहाँ आपको आईपीएल की हर प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं।

RCB VS SRH prediction FAQs :

1: आरसीबी के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

आरसीबी के तरफ से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम दर्ज किया है। 

2: हैदराबाद के तरफ से किस गेंदबाज ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिया है ?

हैदराबाद के तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 12 मैचों में 14 विकेट अपने नाम दर्ज किया है। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !