IPL 2023 SRH: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सीजन 2022 अच्छा नहीं रहा था। इस टीम का सफर पिछले सीजन में आठवे स्थान पर ख़त्म हुआ था।अच्छे खिलाड़ियों के होने बाद भी इस टीम का प्रदर्शन काफी निराश करने वाला था। जिसका नतीजा रहा की इस टीम ने नीलामी के पहले ही केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया था,उनके साथ निकोलस पूरन भी थे। ये दोनों ही खिलाड़ी हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन इन्हे रिटेन नहीं किया गया। इस टीम ने इस साल नीलामी में सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी। 

पिछले साल ख़राब प्रदर्शन और इस साल नीलामी के पहले बड़े खिलाड़ियों का रिटेन ना करना। इस से ये तो तय हो गया था कि हैदराबाद बड़ा बदलाव करने वाली है। और वही नीलामी में देखने को मिला जब इस टीम ने सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को ख़रीदा। पिछला साल टीम के लिए तो ख़राब रहा था लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसने अपने रफ़्तार से सबको चौकाया था। वो कोई और नहीं बल्कि कश्मीर के उमरान मलिक हैं। जिन्होंने पिछले सीजन में 14 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। तो आइये जानते हैं की सनराइजर्स हैदराबाद को मैदान पे कब किस टीम के खिलाफ उतरना है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : टीम ने जताया इनपे भरोसा

हैदराबाद ने बाकि टीमों के तुलना में इस साल सबसे ज्यादा 13 खिलाड़ियों को ख़रीदा है। जिसमे से सबसे महंगे इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रूपये में अपने टीम में शामिल किया। तो वही भारत के मयंक अग्रवाल के लिए इस टीम ने 8.25 करोड़ रूपये खर्च किये। इसके आलावा हेनरिच क्लासेन को 5.25 करोड़ रुपये तो युवा विवरांत शर्मा के लिए 2.60 करोड़ खर्च किये। इनके आलावा भी इस टीम ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह दी है।और उम्मीद है इन नए खिलाड़ियों के दम पर हैदराबाद  साल कुछ अच्छा करेगी। तो आइये जानते है वो खिलाड़ी कौन से हैं जिसको सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया है। 

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) ने खिलाड़ियों पे इतने पैसे लुटाए 

प्राइस

खिलाड़ी

13.25 करोड़ रुपये

हैरी ब्रुक

8.25 करोड़ रुपये

मयंक अग्रवाल

5.25 करोड़ रुपये

हेनरिच क्लासेन

2.60 करोड़ रुपये

विवरांत शर्मा

2 करोड़ रुपये

आदिल रशीद

1.80 करोड़ रुपये

मयंक डागर

एक करोड़ रुपये

अकील हुसैन

50 लाख रुपये

मयंक मार्कंडे

25 लाख रुपये

उपेंद्र यादव

20 लाख रुपये

अनमोलप्रीत सिंह

20 लाख रुपये

नीतीश रेड्डी

20 लाख रुपये

सनवीर सिंह

20 लाख रुपये

समर्थ व्यास

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) का पूरा टाइम टेबल

तारीख

मैच

जगह

समय

2 अप्रैल

SRH vs RR

हैदराबाद

3:30 PM

7 अप्रैल

LSG vs SRH

लखनऊ

7:30 PM

9 अप्रैल

SRH vs PBKS

हैदराबाद

7:30 PM

14 अप्रैल

KKR vs SRH

कोलकाता

7:30 PM

18 अप्रैल

SRH vs MI

हैदराबाद

7:30 PM

21 अप्रैल

CSK vs SRH

चेन्नई

7:30 PM

24 अप्रैल

SRH vs DC

हैदराबाद

7:30 PM

29 अप्रैल

DC vs SRH

दिल्ली

7:30 PM

4 मई

SRH vs KKR

हैदराबाद

7:30 PM

7 मई

RR vs SRH

जयपुर

7:30 PM

13 मई

SRH vs LSG

हैदराबाद

3:30 PM

15 मई

GT vs SRH

अहमदाबाद

7:30 PM

18 मई

SRH vs RCB

हैदराबाद

7:30 PM

21 मई

MI vs SRH

मुंबई

3:30 PM

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) के रिटेन खिलाड़ी 

अब्दुल समद,एडेन मार्करम,राहुल त्रिपाठी,ग्लेन फिलिप्स,अभिषेक शर्मा,मार्को यानेसन,वाशिंगटन सुंदर,फजलहक फारूकी,कार्तिक त्यागी,भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन और उमरान मलिक।

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) : हैदराबाद की टीम के कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर दे दिया गया है। अगर आप ऐसी ही आईपीएल से जुड़ी और भी खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको Yolo247 की वेबसाइट देखनी होगी। क्योकि वहां पर आपको हर खेल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। आप उस वेबसाइट पर जाकर उसके ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। 

यही नहीं अगर आपकी रूचि सट्टा में है तो फिर आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है बल्कि Yolo247 आपको सट्टा खेलने में मदद करेगा। यहाँ आप सट्टा खेल कर कम पैसो में ज्यादा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की उठाइये अपना फ़ोन और शुरू हो जाइये।

आईपीएल 2023 सनराइजर्स हैदराबाद (Ipl 2023 SRH) FAQs: 

1: सनराइजर्स हैदराबाद का पिछला सीजन किस स्थान पर ख़त्म हुआ था?

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2022 में अपना सफर आठवे स्थान पर ख़त्म किया था।

2: पिछले सीजन में हैदराबाद के तरफ से किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा विकेट लिया था?

पिछले साल उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किया था। 

3: किस खिलाड़ी के लिए हैदराबाद ने सबसे ज्यादा पैसे लुटाए?

हैरी ब्रुक के लिए हैदराबाद ने सबसे ज्यादा13.25 करोड़ रुपये खर्च किये। 

Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !