IPL 2023 KKR: आईपीएल 2023 में केकेआर का पूरा कार्यक्रम

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में केकेआर की टीम ने ऐसे किसी खिलाड़ी पे बोली नहीं लगाई जिसको लेकर चर्चा हो,जैसे की बाकि की आईपीएल टीमों ने कई महंगे खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल किया। वही केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहें शाकिब अल हसन जिनके लिए केकेआर ने 1.50 करोड़ खर्च किये। केकेआर की टीम ने अपने पुराने ही खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है और ज्यादातर खिलाड़ियों को केकेआर ने रिटेन कर रखा था।आज हम इस लेख के माध्यम से इस टीम के बारे में पूरी जानकारी लेंगे की कब किस टीम के खिलाफ खेलना है। 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : केकेआर के महत्वपूर्ण खिलाड़ी

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : कोलकता नाइट राइडर्स ने इस साल कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है जो केकेआर के लिए संजीवनी का काम कर सकते हैं। केकेआर ने इस बार ऑक्शन में वैसा कुछ नहीं किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। क्योकि टीम ने कोई ऐसा महंगा खिलाड़ी नहीं ख़रीदा है जिसको लेकर चर्चा हो।लेकिन फिर भी उनकी टीम बैलेंस नजर आ रही है। टीम मैनेजमेंट ने फिर से बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन पे विश्वास जताया है और उनको इस साल सबसे महंगा ख़रीदा है।

इसी कड़ी में बांग्लादेश के एक और बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ सबको प्रभावित किया था लिटन दास को भी अपने टीम में मौका दिया है।  बाकि खिलाड़ियों की बात करें तो कोलकता नाइट राइडर्स ने डेविड विसे,नारायण जगदीशन,वैभव अरोड़ा,मनदीप सिंह,सूयश शर्मा और कुलवंत खेजरोलिया को इस साल अपने टीम में शामिल किया हैं। 

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) ने खिलाड़ियों पे इतने पैसे लुटाए

प्राइस

खिलाड़ी

1.50 करोड़

शाकिब अल हसन

एक करोड़ रुपये

डेविड विसे

90 लाख

नारायण जगदीशन

60 लाख

वैभव अरोड़ा

50 लाख

मनदीप सिंह

50 लाख

लिटन दास

20 लाख

सूयश शर्मा

20 लाख

कुलवंत खेजरोलिया

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) का पूरा टाइम टेबल


तारीख

मैच

जगह

समय

1 अप्रैल

PBKS vs KKR

मोहाली

3:30 PM

6 अप्रैल

KKR vs RCB

कोलकाता

7:30 PM

9 अप्रैल

GT vs KKR

अहमदाबाद

3:30 PM

14 अप्रैल

KKR vs SRH

कोलकाता

7:30 PM

16 अप्रैल

MI vs KKR

मुंबई

3:30 PM

20 अप्रैल

DC vs KKR

दिल्ली

7:30 PM

23 अप्रैल

KKR vs CSK

कोलकाता

7:30 PM

26 अप्रैल

RCB vs KKR

जयपुर

7:30 PM

29 अप्रैल

KKR vs GT

कोलकाता

3:30 PM

4 मई

SRH vs KKR

हैदराबाद

7:30 PM

8 मई

KKR vs PBKS

कोलकाता

7:30 PM

11 मई

KKR vs RR

कोलकाता

7:30 PM

14 मई

CSK vs KKR

चेन्नई

7:30 PM

20 मई

KKR vs LSG

कोलकाता

7:30 PM

 आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) के रिटेन खिलाड़ी 

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमनुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय और रिंकू सिंह।

आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) : केकेआर की टीम के कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी आपको ऊपर दे दिया गया है। अगर आप ऐसी ही आईपीएल से जुड़ी और भी खबरों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर आपको Yolo247 की वेबसाइट देखनी होगी। क्योकि वहां पर आपको हर खेल के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाती है। आप उस वेबसाइट पर जाकर उसके ब्लॉग्स पढ़ सकते हैं। यही नहीं अगर आपकी रूचि सट्टा में है तो फिर आपको कही और जाने की जरुरत नहीं है बल्कि Yolo247 आपको सट्टा खेलने में मदद करेगा। यहाँ आप सट्टा खेल कर कम पैसो में ज्यादा कमा सकते हैं। तो देर किस बात की उठाइये अपना फ़ोन और शुरू हो जाइये।
आईपीएल 2023 केकेआर (ipl 2023 kkr) FAQs :
1: सुनील नारेन का सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक कितने गेंदों में आया था और किस टीम के खिलाफ रहा था ?
सुनील नरेन ने 2017 आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 15 गेंद में अर्धशतक बनाया था जो कि एक रिकॉर्ड भी है। 

2: आईपीएल 2023 में कौन से दो महत्वपूर्ण बांग्लादेशी खिलाड़ी केकेआर के तरफ से खेल रहे हैं?
शाकिब अल हसन और लिटन दास आईपीएल 2023 में खेलने वाले बांग्लादेश के खिलाड़ी हैं। शाकिब और लिटन दोनों केकेआर के लिए खेलेंगे।

3: केकेआर ने कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है ?
 केकेआर ने दो बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम किया है। एक बार 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था तो दूसरी बार 2014 में पंजाब को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया था।
Please rate the Article
Rating 0

Your page rank: 😀

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Get Your ID !